Swami Rameshwranand Sarswati Ji Maharaj
महामंडलेश्वर पूज्य सतगुरुदेव श्री श्री 1008 बाल ब्रहमचारी बालसंत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वामी श्री रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का जन्म बैशाख शुक्लपक्ष तिथि द्वादशी, हस्त नक्षत्र में २९ गते विक्रम सम्वत २०३० तदानुसार 13.05.1973, हिमालय की कंधराओं में पिता श्री त्रिलोचन शर्मा माता श्रीमती हरिकला देवी कौशिक गोत्रीय ब्रहाम्ण कुल में हुआ। 7 वर्ष की अवस्था थी। रविवार का दिन था। ज्येष्ठ 2 गते संवत 2037 के दिन अचानक उनके मन मेँ तरंग सी उठी। वह नदी के किनारे पहुँच गए। नदी के तट पर बैठे-बैठे अचानक अंतर मेँ ऐसा घटा कि कुछ तलाशने का भाव जागृत हुआ। घर परिवार का आकर्षण लुप्त हो गया। वैराग्य की एक चिंगारी प्रज्वलित हो उठी और अगले दिन उनके कदम स्वतः ही उस जिज्ञासा की शांति के लिए घर से निकल पड़े। बड़े सवेरे बिना किसी को कुछ बताए वह घर से निकल पड़े।